[hit_count]
सुभाष जुकरिया। होली पर्व व लोकसभा चुनाव को देखते हुए चंपावत पुलिस टीम की सक्रियता भी बढ गयी है। जगह जगह चैकिग अभियान चलाया जा रहा है। छोटी बडी गाडियों को अच्छी तरह चैक करने के बाद ही छोडा जा रहा है। त्यौहार और चुनाव की आड में गाडियों में शराब, रूपये व अन्य गैरकानूनी सामान ले जाने की संभावना को देखते हुए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।