Champawat – वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना / दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना की हुई समीक्षा

चम्पावत। 1 नवंबर 2021- जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना/दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना की जिला…

Champawat- Veer Chandra Singh Garhwali Tourism Self Employment Scheme / Deen Dayal Upadhyay Griha Awas (Home-Stay) Scheme Review

चम्पावत। 1 नवंबर 2021- जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना/दीन दयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना की जिला स्तरीय स्क्रीनिंग/चयनित समिति की बैठक जिला सभागार में आयोजित हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि जो भी प्रोजेक्ट जा रहे वो निर्धारित मानचित्र व मानकों के अनुसार निर्मित हो तथा पर्यटन विभाग की शर्तों के अनुरूप हो। उन्होने आवेदको से कहा कि जिस कार्य हेतु योजनान्तर्गत ऋण दिया जा रहा है लाभार्थी उसी योजनाओं पर कार्य करें।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत उपस्थित 03 आवेदको का साक्षत्कार लेकर आवेदन स्वीकृत कर सम्बन्धित विभाग को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास ऋण (होम-स्टे) विकास योजना के अन्तर्गत 2 आवेदन प्राप्त हुआ था।

जिलाधिकरी महोदय द्वारा उक्त आवेदको का साक्षात्कार लेकर आवेदन स्वीकृत करते हुये सम्बन्धित विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं। बैठक के दौरान लीड बैंक अधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सोमनाथ शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।