champawat-समाज कल्याण के कैंपों के दिन हुए तय, जानिये आपके इलाके में कब लगेगा कैंप

समाज कल्याण विभाग चम्पावत की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए अलग—अलग स्थानों पर…

समाज कल्याण विभाग चम्पावत की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं दिव्यांग जनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए अलग—अलग स्थानों पर कैंप आयोजित किये जायेगें, इसके लिये दिन भी तय कर दिये गए है। चंपावत के जिलाधिकारी विनीत तोमर ने यह जानकारी दी हैं।

इन जगहों पर इस दिन लगेंगे कैंप

चम्पावत जिले के ब्लॉक लोहाघाट के राजकीय बालिका इंटर कालेज चमदेवल में 23 नवम्बर, विकास खंड कार्यालय लोहाघाट में 20 दिसम्बर, ब्लॉक पाटी के गुरुद्वारा रीठा साहिब परिसर में 27 नवम्बर, विकास खंड कार्यालय बाराकोट में 30 नवम्बर, राजकीय बालिका इंटर कालेज, टनकपुर में 4 दिसम्बर को, ब्लॉक चम्पावत के राजकीय इंटर कॉलेज भजनपुर में 10 दिसम्बर को, चम्पावत ब्लॉक के पूर्णागिरी इंटर कॉलेज सिप्टी में 17 दिसम्बर 2021 को आयोजित किए जाएंगे।