Champawat’s team performed brilliantly in the National Rafting Championship
चम्पावत 05 अप्रैल 2022- इंडियन राफ्टिंग फैडरेशन की ओर से 05 मार्च से 12 मार्च 2022 तक अरुणाचल प्रदेश की सीयोंग नदी में आयोजित 15वी राष्ट्रीय राफ्टिंग चैम्पिनशिप (National Rafting Championship
)में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए रियल एडवेंचर चम्पावत की पुरुष एवं महिला टीम द्वारा प्रतिभाग किया ।
)में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए रियल एडवेंचर चम्पावत की पुरुष एवं महिला टीम द्वारा प्रतिभाग किया ।
इस प्रतियोगिता में चम्पावत की महिला टीम द्वारा बीएसएफ, सेना, आईटीबीपी, कर्नाटक राज्य, अरुणाचल प्रदेश राज्य आदि की महिला टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हुए चैम्पियनशिप की चार कैटेगरी में स्थान प्राप्त किया।
जिसमें राफ्टिंग मैराथन, सलालम, आर एक्स मिक्स रेस में द्वतीय स्थान तथा डाउन रीवर रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
टीम में सम्मिलित बालिकाओं में जनपद के दुरस्त क्षेत्रों की कु पूजा बिष्ट, नेहा पुजारी, बबीता कठायत, मेघा बोहरा एवं बबीता गोस्वामी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस चैम्पिनशिप (National Rafting Championship
)में जाने से पूर्व संस्था रियल एडवेंचर द्वारा टीमों को पंचेश्रवर तथा राफ़्टिंग के लिए विश्व प्रशिद्ध शिव पूरी में 15 दिन का कठिन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
टीम की वापसी पर जिलाधिकारी चम्पावत विनीत तोमर द्वारा उक्त प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए, मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष आशीष जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतियोगिता में विभिन्न मेडल प्राप्त कर माह अगस्त 2022 में वर्ल्ड राफ़्टिंग फैडरेशन द्वारा ग्लास्गो में आयोजित की जाने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अपना दावा मजबूत की गया हैं।
रियल संस्था के संस्थापक आशीष जोशी ने बताया कि इससे पूर्व भी संस्था द्वारा प्रतिभाग कराई गई बालिकाओं के टीम कुमाऊं मंडल के जनपद पिथौरागढ़ में काली और गोरी नदी के संगम स्थल जौलजीबी में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, पर्वतारोहण एवं स्की संस्थान औली के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम स्थान पर रही हैं।
जिलाधिकारी तोमर ने संस्था के कार्यों के सराहना करते हुए तथा प्रतिभागियों को बधाई देते हुए आने वाली प्रतियोगिता(National Rafting Championship
) में प्रतिभाग कर जनपद एवं उत्तराखंड का नाम रोशन करने की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत द्वारा टीम को शुभकामनाएं दी गयी, इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय, राकेश जोशी, धन सिंह बिष्ट, विनीत राय, सुनील जोशी, कपिल, ललित थ्वाल,दीपक राय आदि उपस्थित रहे।