चम्पावत : पिकप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत एक घायल

Champawat: Pickup vehicle accident, one killed and one injured लोहाघाट, 12 जनवरी 2023- लोहाघाट ब्लॉक में पिकप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत…

news

Champawat: Pickup vehicle accident, one killed and one injured

लोहाघाट, 12 जनवरी 2023- लोहाघाट ब्लॉक में पिकप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।


जिला आपदा परिचालन केन्द्र चम्पावत से प्राप्त सूचना अनुसार गत रात्रि में लोहाघाट विकास खण्ड के किमतोली-खालगड़ा मोटर मार्ग में पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।


वाहन संख्या UK-03-CA- 1653 मध्य रात्रि को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हादसे में राजेन्द्र राम की मौत हो गई जबकि राजेन्द्र सिंह घायल हो गया। दुर्घटना खलगड़ा किमतोली से करीब हुई।