चंपावत-चंपावत- राष्ट्रीय राजमार्ग 9 रात को यातायात के लिए किया गया बंद

चंपावत जिले में मानसून में खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 9 को रात के समय यातायात रात के लिए बंद कर दिया गया है।…

Sub Inspector's body found hanging from tree

चंपावत जिले में मानसून में खतरे को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 9 को रात के समय यातायात रात के लिए बंद कर दिया गया है। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चर्चा के बाद अध्यक्ष आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 को यातायात के लिए रात्रि के समय पूर्णतया प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक लागू हो गया है।


अब शाम के 6 बजे से सुबह के 6 बजे तक घाट से चंपावत की ओर जाने वाले वाहन, चंपावत से घाट की ओर, जाने वाले वाहन, कोतवाली चंपावत से टनकपुर की और, ककराली गेट से चंपावत की ओर वाहनांे का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस आदेश किसी भी प्रकार की शिथिलता अक्षम्य होगी। आदेशों की अवहेलना को गंभीरता से लिया जाएगा,कहा कि अगर प्रतिबंधित समय पर सड़क दुर्घटना एवं वाहन संचालन हुआ तो संबंधित कोतवाली प्रभारी इसके लिए पूर्णतः जिम्मेदार होंगे।