चंपावत में निरीक्षण के दौरान नदारद रहे अधिकारी,कर्मचारी

चंपावत से हमारे संवाददाता नकुल पंत की रिपोर्ट चंपावत।जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान जिले भर के 36 अधिकारी व…

चंपावत से हमारे संवाददाता नकुल पंत की रिपोर्ट

चंपावत।जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे द्वारा मंगलवार को औचक निरीक्षण के दौरान जिले भर के 36 अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहे। विशेष अभियान के तहत नदारद मिले कर्मियों की रिपोर्ट कमिश्नर को भेजी गई है तथा सभी का वेतन रोकने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा शिकायत मिलने पर औचक निरीक्षण हेतु 21 टीमें बनाई गई । इन टीमों के द्वारा जिले के 237 कार्यालयों तथा स्कूलों आदि का मुआयना किया गया। औचक निरीक्षण अभियान की टीम में सीडीओ एस बिष्ट,पीडी एच जी भट्ट, एसडीएम टनकपुर अनिल गर्ब्याल टनकपुर, तहसीलदार पूनम पंत लोहाघाट के एसडीएम आरसी गौतम, लोहाघाट तहसीलदार नीलू चावला, सीएमओ आर सी खंडूरी , एआरटीओ रश्मि भट्ट, सीएओ एस कुमार, सीइओ आर सी पुरोहित,डीईओ सत्यनारायण, डीपीओ पी एस बृजवाल, पीडब्ल्यूडी के ईई डीडी भट्ट , जल संस्थान के अशोक कुमार, प्रशांत कुमार, सुरेश रावत, पेयजल निगम के संजीव वर्मा,जलागम के डिप्टी पी डी एम एस कुंवर शामिल थे।