Uttarakhand Breaking: यहां घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, गांव में दहशत का माहौल

leopard

Champawat me leopard ka atank

नकुल पंत

चम्पावत, 06 दिसंबर 2021- मवेशियों के लिए घास काटने जंगल गई महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना डाला।


यह घटना चम्पावत के ढकना बडोला गांव की है। महिला मीना अपने साथ की महिलाओं के साथ जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने गई थी।


जैसे ही वह अपने साथियों से कुछ दूरी पर गई वहां घात लगाए गुलदार ने उसपर हमला कर दिया।


काफी खोजबीन के बाद महिला का शव दूर जंगल में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


मृतक महिला जंगल में भागीरथी देवी, शकुंतला, लक्ष्मी, कमला, देवकी देवी, आनंदी देवी आदि के साथ जंगल गई थी साथियों के मुताबिक दोपहर करीब 12 बजे कुछ-कुछ दूरी पर अलग-अलग घास काट रहे थे। तभी गुलदार ने मीना पर हमला कर दिया।


घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब नौ बजे रोजाना की तरह ग्राम ढकना बडोला की महिलाएं एकह​थिया नौला के समीप स्थित जंगल में जानवरों के लिए चारा पत्ती लाने गई थीं। दोपहर के वक्त एक गुलदार ने झपट्टा मारते हुए ढकना निवासी रमेश सिंह नरियाल की 35 वर्षीय पत्नी मीना देवी को उठा ले गया। बाद में उनका शव बरामद हुआ।