चम्पावत जिले में इन दिनों कई स्थानों पर रहेगी बिजली गुल ! जानें कब और कहाँ

नकुल पंत चम्पावत। 132 केवी पिथौरागढ़ लोहाघाट पारेषण लाईन में विद्युत निर्माण कार्य तार खिंचाई किये जाने के चलते जनपद के कुछ स्थानों पर 11…

powehouse

नकुल पंत

चम्पावत। 132 केवी पिथौरागढ़ लोहाघाट पारेषण लाईन में विद्युत निर्माण कार्य तार खिंचाई किये जाने के चलते जनपद के कुछ स्थानों पर 11 केवी व 33 फीडरों में शटडाउन लिया जायेगा।
अधिशासी अभियंता राजेश मौर्य ने बताया कि 5 मई को 33 केवी उपसंस्थान डैंसली, लोहाघाट के अन्तर्गत आने वाले चम्पावत, चल्थी, सूखीढ़ांग एवं विकासखंड चम्पावत के समस्त पर्वतीय क्षेत्र में प्रातः 9.30 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत कार्य बाधित रहेगा। 12 मई को 11 केवी उपसंस्थान कोयाटी पुल्ला के अन्तर्गत पुल्ला से पोषित होने वाले समस्त क्षेत्रों में सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक, 16 मई को 11 केवी उपसंस्थान मंगोली पुल्ला के अन्तर्गत पुल्ला से पोषित होने वाले समस्त क्षेत्रों में सुबह 9.30 से दोपहर 2 बजे तक तथा 24 मई को 11 केवी उपसंस्थान चौमेल पुल्ला के अन्तर्गत पुल्ला से पोषित होने वाले समस्त क्षेत्र में सुबह 9.30 से दोहपहर 2 बजे तक शटडाउन लिये जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत विभाग द्वारा शटडाउन लिये जाने के दौरान लोगों से सहयोग की अपील करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा गया है।