धूमधाम से निकाली डोली यात्रा

चम्पावत से नकुल पंत की रिपोर्ट चम्पावत। काली कुमाऊं चंपावत नगरी में मां नंदा सुनंदा महोत्सव के तहत डोला यात्रा धूमधाम से निकाली गई ।यात्रा…

nanda dola in champawat

चम्पावत से नकुल पंत की रिपोर्ट

चम्पावत। काली कुमाऊं चंपावत नगरी में मां नंदा सुनंदा महोत्सव के तहत डोला यात्रा धूमधाम से निकाली गई ।यात्रा में देवताओं द्वारा अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया तथा विधिवत अनुष्ठान संपन्न होने के बाद मूर्ति विसर्जन किया ।दोपहर बाद की गई डोला यात्रा में चंपावत जिले तथा कई दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने माता के जयकारों से देवी गीतों के साथ मां का आशीर्वाद लिया। गुरुवार को विशाल भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा।