चम्पावत में पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा बरामद की गयी 897 ग्राम चरस

चंपावत सहयोगी। चम्पावत में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चौड़ाख्याली तिराहे से बिरगुल की तरफ मुखबिर की…

चंपावत सहयोगी। चम्पावत में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चौड़ाख्याली तिराहे से बिरगुल की तरफ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दीवान सिंह पुत्र शिवराज सिंह उम्र-70 वर्ष, निवासी- ग्राम चौड़ाख्याली, पोस्ट- विरगुल, थाना एवं जिला चम्पावत के कब्जे से 897 ग्राम चरस बरामद की गयी।अभियुक्त के खिलाफ पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में ध्यान सिंह पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत,विरेन्द्र रमोला प्रभारी एसओजी,सोनू सिंह प्रभारी कोतवाली चम्पावत,देवेन्द्र राणा कोतवाली चम्पावत,दीपक प्रसाद, मनोज बैरी एसओजी,धर्मवीर सिंह एसओजी,सद्दाम हुसैन सर्विलांस,भुवन चन्द्र आदि शामिल थे।