अधिवक्ता को मिली फोन पर धमकी

चम्पावत से नकुल पंत की रिपोर्ट चम्पावत। टनकपुर निवासी अधिवक्ता नईम अहमद सिद्धकी द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फोन पर उन्हें धमकी देने के संबंध…

चम्पावत से नकुल पंत की रिपोर्ट

चम्पावत। टनकपुर निवासी अधिवक्ता नईम अहमद सिद्धकी द्वारा कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फोन पर उन्हें धमकी देने के संबंध में जिला बार एसोसिएशन चंपावत अध्यक्ष राम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक चंपावत से मुलाकात कर नईम अहमद सिद्धकी को सुरक्षा देने तथा धमकी देने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की। श्री सिद्धकी का कहना था कि उन्हें फोन पर धमकी दी जा रही है। उनका कहना था कि उनके द्वारा टनकपुर कोतवाली में रिपोर्ट की गई लेकिन कोतवाल टनकपुर द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं की गई जिससे उन्हें जान का खतरा बना हुआ है। इधर चंपावत पुलिस अधीक्षक ने श्री सिददकी की सुरक्षा तथा अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया तथा थानाध्यक्ष टनकपुर को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया । शिष्टमंडल में एडवोकेट राम सिंह बिष्ट, नईम अहमद ,गिरीश चंद्र उप्रेती ,सुरेश चंद्र जोशी ,मदन सिंह अधिकारी, पवन ज्योति मनराल ,हरीश चंद्र उप्रेती ,हेम चंद्र जोशी, राजेंद्र सिंह आदि अधिवक्ता मौजूद रहे ।