चंपावत के नवागत जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने किया कार्यभार ग्रहण

चम्पावत।बृहस्पतिवार को जनपद मुख्यालय में जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया।नवागंतुक जिलाधिकारी चौहान 1998 बैच के पीसीएस हैं। उन्होंने हरिद्वार में उप…

Screenshot 20190103 165010 crop 370x260 800x562

चम्पावत।बृहस्पतिवार को जनपद मुख्यालय में जिलाधिकारी रणवीर सिंह चौहान द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया।नवागंतुक जिलाधिकारी चौहान 1998 बैच के पीसीएस हैं। उन्होंने हरिद्वार में उप जिलाधिकारी, हरिद्वार विकास प्राधिकरण के साथ नैनीताल में उप जिलाधिकारी, आरएफसी कुमाऊं, अपर जिलाधिकारी हरिद्वार, नैनीताल में मुख्य विकास अधिकारी, निदेशक डेरी, भाषा के पद की जिम्मेदारी बखूबी निभायी है। 2009 में आईएएस कैडर मिलने के बाद अपर सचिव खाद्य आपूर्ति, भाषा, महिला सशक्तिकरण के पद पर कार्यरत रहे। जिलाधिकारी जनपद देहरादून के निवासी हैं। उन्होंने प्रेस वार्ता में सरकार की नीतियों, जनकल्याणकारी योजनाओं को गरीबों ग्रामीण क्षेत्रों एवम आमजन तक पहुचानें की बात कही । उन्होंने कहा कि अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी को महसूस कराने के साथ कार्यो, योजनाओं का पूरी गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ क्रियान्वयन तथा आमजन की समस्याओं की जड़ तक जाकर उसका समाधान कराने, कार्यो में पारदर्शिता बनाये रखने हेतु जवाबदेह बनाया जायेगा। नवागंतुक जिलाधिकारी ने कोषागार में चार्ज लेने से पूर्व गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, उप जिलाधिकारी लोहाघाट आरसी गौतम, टनकपुर अनिल गर्ब्याल, पाटी शिप्रा जोशी, तहसीलदार लोहाघाट नीलू चावला, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहित साह आदि उपस्थित रहे।