उत्तराखंड के चंपावत जिले में जंगल में चारा लेने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला। घटना आज सुबह चंपावत वन प्रभाग के बूम रेंज में हुई। गुलदार का निवाला बनी महिला गांव के स्कूल में भोजनमाता का कार्य करती थी।
रविवार सुबह के वक्त सूखीढांग क्षेत्र में धूरा गजार गांव निवासी 39 वर्षीय चंद्रावती शर्मा पत्नी प्रकाश चंद्र शर्मा अपने गांव की दो महिलाओं के साथ जंगल से चारा लेने के लिए गई। चारे के लिए यह तीनों अपने घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर पूर्वी छीनी कंपार्टमेंट एक के जंगल में पहुंची। यहां घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला को दबोच लिया।उसके साथ गई महिलाओं ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई लेकिन चंद्रावती इतनी खुशकिश्मत नही थी और गुलदार ने उसे सिर को धड़ से अलग कर दिया।
इधर चंद्रावती के साथ गई महिलाओं ने भागकर गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। लोग महिला को ढूंढने निकले,वही सूचना मिलने पर बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन भी टीम के साथ पहुंचे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही चंद्रावती का शव बरामद हुआ।
वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल टनकपुर भेजा गया है।
महिला का शव लाने में करनी पड़ी मशक्कत
जिस जगह पर यह घटना हुई वह मुख्य सड़क से लगभग 8 किलोमीटर दूर है और महिला के शप को सड़क तक लाने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा।