दुखद :- वाहन दुर्घटना में 3 की मौत 1 घायल

टनकपुर सहयोग।राष्टीय राजमार्ग स्वाला स्थित मनी होटल के पास में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 की मौत की खबर है। वाहन में 4 लोग सवार…

IMG 20190603 WA0061
IMG 20190603 WA0061

टनकपुर सहयोग।राष्टीय राजमार्ग स्वाला स्थित मनी होटल के पास में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 की मौत की खबर है। वाहन में 4 लोग सवार थे ।वाहन चालक समेत वाहन में सवार
तीन लोगों की मौत हो गयी है व एक महिला घायल बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक टिप्पर वाहन संख्या यू के03 सीए 1177 लोहाघाट से चल्थी जा रहा था। अचानक स्वाला के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ड्राइवर सहित 3 लोगों की मौत हो गयी। एक महिला घायल है। दुर्घटना में अनिता भट्ट पुत्री शंकर दत्त भट्ट निवासी कोट अमोड़ी,चंचल कापड़ी पुत्र डिकर देव कापड़ी जयगांव जैतोली, दिनेश सिंह पुत्र डूंगर सिंह वाहन चालक धुनाघाट की मौत हो गयी। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है।
घायल-
01- रेखा देवी पत्नी शंकर भटट निवासी अमोडी चम्पावत उम्र 21 वर्ष
मृतक -03
01- अनीता भटट पुत्री शंकर दत्त भटट निवासी कोट अमोडी चम्पावत उम्र 15 वर्ष
02- चंचल कापडी पुत्र डिगर देव कापडी निवासी जैयगांव जेतोली चम्पावत उम्र 16 वर्ष
03- दिनेश सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी धूनाघाट थाना लोहाघाट चम्पावत उम्र 28 वर्ष ।