चंपावत। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की जिला स्तरीय मासिक बैठक शनिवार को डीआईओ ऑफिस में आयोजित कि गई। बैठक में जिलाध्यक्ष जगदीश राय की अध्यक्षता और मनोज राय के संचालन में पत्रकारों ने पत्रकारिता से जुड़े मुद्दों तथा पत्रकार हितों पर चर्चा की। इस दौरान वक्ताओं ने पत्रकार कोष, संगठन की ओर से प्रतियोगिताएं आयोजित करने, गरीब और मेघावी छात्र-छात्राओं को संगठन की ओर से शिक्षा का खर्च उठाने आदि मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने संगठन की अगली बैठक लधियाघाटी के रीठा साहिब में करने का निर्णय लिया। बैठक के दौरान मीडिया कर्मी कमलेश भट्ट ने ऑनलाइन आकर अपने विचार व्यक्त किए। मीडिया कर्मियों ने लगातार बैठक से अनुपस्थित रहने और निष्क्रिय रहने वाले सदस्यों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष सूरज बोहरा, उपाध्यक्ष नवल जोशी, गौरी शंकर पंत, दीपक बोहरा, नकुल पंत, सुरेश गड़कोटी, जगदीश चन्द्र जोशी, प्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।
सामाजिक हितों के लिये उत्कृष्ट कार्य करेगा एन यू जे
चंपावत। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की जिला स्तरीय मासिक बैठक शनिवार को डीआईओ ऑफिस में आयोजित कि गई। बैठक में जिलाध्यक्ष जगदीश राय की अध्यक्षता…