[hit_count]
चम्पावत। आगामी 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में चम्पावत जिले के स्कूली बच्चों द्वारा शतप्रतिशत मतदान के लिए अभिभावकों से वोट देने की अपील करेंगे। सोमवार को जिला सभागार में जनपद के निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठक करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह चौहान ने विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को शतप्रतिशत मतदान हेतु स्कूली बच्चों के माध्यम से बच्चों द्वारा लिखित भावुक अपील घर घर पहुॅचाने के लिए सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों की अपील अभिभावकों को प्रेरित करेगी तथा स्कूलों के माध्यम से शतप्रतिशत मतदान में आप सब की भागीदारी सुनिश्चित होगी ।उन्होंने विभिन्न स्कूलों से आए प्रधानाचार्यो को लिखित भावुक अपील का वितरण करवाया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित ने भी शतप्रतिशत मतदान हेतु सहयोग प्रदान करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरपी खंडूरी, खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, समाज कल्याण अधिकारी डीडी आर्या, सजीवन कलौनी सहित अन्य अधिकारी तथा निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित थे।