Chamoli incident-अल्मोड़ा कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला, हादसे को बताया ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही

Congress alleges: Chamoli incident, energy department’s gross negligence, CM’s effigy burnt अल्मोड़ा— कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चमोली हादसे(Chamoli incident) को ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही का…

Chamoli incident

Congress alleges: Chamoli incident, energy department’s gross negligence, CM’s effigy burnt

अल्मोड़ा— कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चमोली हादसे(Chamoli incident) को ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही का नतीजा बताया है।


कांग्रेस ने कहा है कि चमोली जनपद में ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही से 17 निर्दोष व्यक्तियों की मौत हुई है। नाराज कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री धामी से इस्तीफे की पुरजोर माँग की।

चौघानपाटा स्थित लालता प्रसाद पार्क में काँग्रेसजनों ने सर्वप्रथम शोकसभा आयोजित कर हादसे(Chamoli incident) में मारे गये निर्दोष व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मॊन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा के बाद जिला काँग्रेस कमेटी अल्मोड़ा ने गत दिवस चमोली जनपद में ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही से 17 निर्दोष व्यक्तियों की करन्ट फैलने से अकारण जान गँवाने से क्षुब्ध होकर चॊघानपाटा में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित करके जोरदार नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूँककर तीव्र आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से घटना (Chamoli incident)की स्वयं जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की बड़ी माँग की।


कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज गुडडू ने कहा कि ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही से 17 निर्दोष लोगों की अकारण मौत जघन्य अपराध है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घटना(Chamoli incident)की स्वयं की जिम्मेदारी लेने के बजाय मारे गये लोगों को मुआवजा राशि देने की घोषणा करके बड़ी घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं , जिसे प्रदेश की जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से तुरन्त इस्तीफे की माँग करके घटना की शीघ्र जाँच करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की माँग करी।


कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया के पास वर्तमान में ऊर्जा विभाग भी है, इसलिए भाजपा नेता और कार्यकर्ता अपने अपने नंबर बढ़ाने के लिए मुख़्यमंत्री और सरकार का बचाव कर रहे हैं जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश के मुखिया को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और इस प्रकरण की जाँच CBI से करवानी चाहिए। धामी सरकार पूर्णतया विफल सरकार है जो चाटुकारों से घिरी है, अफसरशाही पूर्णतया हावी है और भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार और भाजपा नेता चमोली में घोर लापरवाही और मानवीय भूल को छिपाने का शर्मनाक प्रयास कर रहे हैं जो कि अत्यंत निंदनीय है। इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियो पर सामूहिक हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए ।


जिला महामंत्री ( संगठन) त्रिलोचन जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं ऊर्जा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और उनके ऊर्जा विभाग में इतनी बड़ी लापरवाही से हुए हादसे(Chamoli incident) से चमोली में ट्रान्सफामर से करन्ट फैलने से 17 निर्दोष लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री को स्वयं घटना की जिम्मेदारी लेकर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। ऒर बड़ी घटना की शीघ्र जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाय। उन्होंने प्रदेश की सरकार से निर्दोष मारे लोगों को 25-25 लाख की मुआवजा राशि ऒर उनके परिजनों को सरकारी नॊकरी देने की पुरजोर माँग की।


कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष राधा बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, विनोद वॆष्णव, शहजाद कश्मीरी, प्रदेश महिला सचिव लता तिवारी, महिला नगराध्यक्ष दीपा साह, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष किशन लाल, नगर महामंत्री ( संगठन) एड. वॆभव पाण्डेय, जिला महासचिव गीता महरा, तारा तिवारी, जया जोशी, सरस्वती रोढिया, तारा भण्डारी, पूर्व प्रमुख रमेश भाकुनी, निजाम कुरॆशी, अम्बीराम, एन डी पाण्डेय, राहुल खोलिया, नवल बिष्ट, शहाबुद्दीन, सलीम अख्तर, शरद साह, परितोष जोशी, सभासद हेम तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष विक्रम बिष्ट, वी के पाण्डेय, परितोष जोशी, मनोज बिष्ट, रोहित रॊतेला , बाला रावत, नितिन रावत, अमित नेगी, पंकज गुरूरानी, हर्षित मेहता, अजय भाकुनी, नवल सिंह, रोहन कुमार, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, हर्ष कनवाल, रितिक नयाल सहित अनेक काँग्रेसजन उपस्थित थे।

Chamoli incident
कांग्रेस का आरोप:—चमोली हादसा(Chamoli incident) ऊर्जा विभाग की घोर लापरवाही,सीएम का पुतला फूंका