Chamoli:: हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद

चमोली। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गये। सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब का पाठ प्रारम्भ…

चमोली। सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए आज बंद कर दिए गये। सुबह 10 बजे सुखमनी साहिब का पाठ प्रारम्भ हुआ। तथा कीर्तन और अरदास के बाद जेकारों की गूंज में पंच प्यारों की अगुवाई में 498 जोशीमठ के फ़ौजियों की देख रेख में गुरु ग्रन्थ साहिब को सुखासन स्थान पर बैंड बाजों के साथ ले जया गाया।

इस वर्ष 18 सितंबर से शुरू की यात्रा में 11000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किये। आज 1800 श्रद्धालु कपाट बंद होने के समय मौजूद थे। ट्रस्ट द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया है जिन्होंने इस साल यात्रा के संचालन में सहयोग प्रदान किया ।

बात दे कि कोविड 19 के चलते इस बार कपाट देरी से खोले गए। लगभग एक माह की हेमकुंड साहिब यात्रा अब अगले जून माह तक शीतकाल के लिये बन्द हो गई है।