Chamoli: Gulab Singh, accused of Pinky murder case, caught by the police after a year
चमोली, 03 नवंबर 2022- देवाल विकासखंड के मानमती में एक वर्ष पूर्व हुए पिंकी हत्याकांड (Pinky murder case)मामले में पुलिस ने फरार चल रहे हत्यारोपी गुलाब सिंह को बुधवार देर शाम कर्णप्रयाग के समीप सिमली बैंड से गिरफ्तार कर लिया है।
थराली पुलिस हत्यारोपी को गिरफ्तार कर थराली लायी जहां से उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के सम्मुख पेश किया जा रहा है।
बताते चलें कि एक वर्ष पूर्व 13/नवंबर /2021 मानमती गांव में गुलाब सिंह ने बेरहमी से वर्षीय पिंकी की हत्या कर दी थी जिसके बाद से ही हत्यारोपी फरार चल रहा था पुलिस लगातार हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी बावजूद इसके आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका।(Pinky murder case)
एक ओर इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी के घर की कुड़की समेत आरोपी पर रखा ढाई हजार का इनाम बढ़ाकर 5 हजार तक कर दिया वहीं दूसरी ओर सामाजिक संस्थाओं
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों ने पिंकी हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मोर्चा खोल दिया और देवाल में धरना प्रदर्शन से लेकर जन आक्रोश रैली के माध्यम से सरकार और पुलिस के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली नतीजन पुलिस ने जांच और दबिश का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की जिसमे बृजमोहन राणा थानाध्यक्ष थराली, ध्वजवीर पंवार थानाध्यक्ष पोखरी ,दिनेश पंवार चौकी प्रभारी देवाल समेत एसओजी टीम शामिल रहे
पुलिस द्वारा हत्यारोपी की गिरफ्तारी पर उपमहानिरीक्षक गढ़वाल रेंज द्वारा पुलिस टीम के लिए 30000 (तीस हजार रुपये) के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की गयी है
मामले के अनुसार राजस्व उपनिरीक्षक क्षेत्र नलधूरा में पंजीकृत मु0अ0सं0- 02/2021 धारा 302 भादवि व 3(2)(5) एसी/एसटी एक्ट बनाम गुलाब सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी खैता मानमती तहसील थराली चमोली जो कि 15 अक्टूबर 2021 को राजस्व क्षेत्र नलधूरा तहसील थराली में पंजीकृत हुआ। जघन्य अपराध होने के कारण विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को स्थानांतरित हुयी। घटना के बाद से ही अभियुक्त गुलाब सिंह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी के अथक प्रयास के बाद भी अभियुक्त गिरफ्तार नही हुआ। तत्पश्चात माननीय न्यायालय से अभियुक्त के गिरफ्तारी के वारंट प्राप्त किए गए व कुर्की के नोटिस प्राप्त कर कुर्की की कार्यवाही की गयी। अभियुक्त को मफरुर(फरार) घोषित किए जाने के बाद 2500/- रुपए का ईनाम घोषित किया गया तथा ईनामी राशि बढ़ाकर 5000/- रुपए करायी गयी।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग महोदय के मार्गदर्शन/पर्यवेक्षण में कुशल सुरागरसी,पतारसी करते हुए एसओजी के माध्यम से सर्विलांस की मदद से एक वर्ष से फरार चल रहे अभियुक्त गुलाब सिंह उपरोक्त को बीते रोज बुधवार को सिमली बैंड निकट वन विभाग बैरियर के पास से समय 17:10 बजे गिरफ्तार किया गया।
यह है गिरफ्तार अभियुक्त – गुलाब सिंह गड़िया पुत्र जवाहर सिंह गड़िया उम्र-34 वर्ष ग्राम खेता प0वृ0 नलधूरा देवाल जिला चमोली
पुलिस टीम-
अमित कुमार सैनी पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग/विवेचक
बृजमोहन राणा प्रभारी निरीक्षक थराली
ध्वजवीर सिंह पंवार थानाध्यक्ष पोखरी
उपनिरीक्षक दिनेश पंवार चौकी प्रभारी देवाल
कांस्टेबल लक्ष्मण नेगी क्षेत्राधिकारी पेशी कर्णप्रयाग
सर्विलांस टीम-
सुश्री नताशा सिंह पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन
उपनिरीक्षक नवनीत भण्डारी प्रभारी एस0ओ0जी
कांस्टेबल चन्दन नागरकोटी एस0ओ0जी
कांस्टेबल आशुतोष तिवाडी एस0ओ0जी
कांस्टेबल राजेन्द्र एस0ओ0जी
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा बहुचर्चित पिंकी हत्याकांड का खुलासा करने वाली संयुक्त टीम के उत्साहवर्धन हेतु 30,000 रूपये (तीस हजार रुपए) व पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा 5000/- के नगद पारितोषिक प्रदान करने की घोषणा की गयी है ।