चमोली, 15 फरवरी 2021
Chamoli disaster–तपोवन में एनटीपीसी के निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल से शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। रेसक्यू के दौरान आज 4 और शव बरामद हुए है। जिसमें 3 शव तपोवन व एक मैठाणा से बरामद हुआ है।
गौरतलब है कि बीते 7 फरवरी को चमोली (Chamoli disaster) में ग्लेशियर टूटने के बाद ऋषिगंगा व धौलीगंगा में आए सैलाब के बाद कई लोग लापता चल रहे है।
Almora news- अल्मोड़ा को हैरिटेज शहर बनाने को लेकर जनचेतना मुहिम चलाने का निर्णय
बीते रविवार को तपोवन जल विद्युत परियोजना की सुरंग समेत पूरे आपदा प्रभावित इलाके से 13 शव मिले। विद्युत परियोजना की सुरंग में से 5, ऋषि गंगा जल विद्युत परियोजना स्थल के आसपास क्षेत्र से 6, रैणी गांव में मलबे में 1 और रुद्रप्रयाग में अलकनंदा किनारे से 1 शव मिला।
डीजीपी अशोक कुमार ने आज तपोवन सुरंग से 3 शव मिलने की पुष्टि की है। इसके अलावा एक शव आपदा क्षेत्र मैठाणा बगड़ से मिला है। आज दोपहर तक मृतकों की संख्या 55 हो गई है।
हवालबाग – स्वर्गीय दलजीत मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket tournament) शुरु
उत्तराखंड राज्य (Chamoli disaster) आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक अब तक 29 शवों की पहचान कर ली गई है। राहत व बचाव कार्य जारी है।