चमोली: केल नदी में डूबने से 4 किशोरों की मौत

Chamoli: 4 teenagers died due to drowning in Kel river चमोली, 19 नवंबर 2022- जनपद चमोली, पुलिस चौकी गोचर से SDRF को सूचना प्राप्त हुई…

news

Chamoli: 4 teenagers died due to drowning in Kel river

चमोली, 19 नवंबर 2022- जनपद चमोली, पुलिस चौकी गोचर से SDRF को सूचना प्राप्त हुई है की देवाल में 04 लड़के नदी में डूब गए हैं ।

सूचना पर पोस्ट गोचर से भगत सिंह कंडारी के हमराह रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है।

दूसरे दिन भी चमोली से एक दुखद खबर सामने आ रही है यहां तहसील थराली के हाटकल्याणी गांव के निकट 4 किशोर नदी मे डूब गए है।


ये सभी किशोर कल से लापता थे बताया जाता है कि देवाल में केल नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने चारों शवों को पानी से बाहर निकाल दिया है।


मृतकों की पहचान अंशुल पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी इच्छोली उम्र 17 वर्ष, प्रियांशु पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ईच्छोली उम्र 16 वर्ष, धर्मेंद्र पुत्र भरत सिंह निवासी ईच्छोली उम्र 15 वर्ष अनिल मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी देवाल उम्र 16 वर्ष के रूप में हुई है इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला गया। देवाल चौकी से पुलिसकर्मी जब घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लोगों ने शवों को नदी से बाहर निकाल लिया था । चारों किशोर राजकीय इंटर कालेज देवाल में कक्षा 9 से 11 तक के छात्र हैं।