shishu-mandir

चमदेवल रोड पर खतरे(denger) की घंटी बना बोल्डर

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan


लोहाघाट से नकुल पंत की रिपोर्ट। लोहाघाट विकासखंड के चमदेवल रोड पर एक बड़े बोल्डर के गिरने का भय (danger)बना हुवा है.

saraswati-bal-vidya-niketan

चमदेवल बाजार से एक किलोमीटर पूर्व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भिरंगी बैंड पर बड़ा बोल्डर खतरे (denger)की जद में है.


गुमदेश क्षेत्र के सैकड़ों यात्रियों का यह एक मात्र यातायात का मुख्य मार्ग है.


इस मार्ग में दिन भर सैकड़ों गाड़ियां फर्राटा दौड़ती नजर आती हैं.


पूर्व सदस्य दूर संचार समिति के सदस्य आनंद सिंह धौनी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को कई बार इस विषय से अवगत कराया जा चुका है.

लेकिन विभागीय नाकामी के चलते इस समस्या की अनदेखी की जा रही है.


बताया कि भविष्य में इस चट्टान के गिरने से बड़ी दुर्घटना का भय बना हुवा है. खतरे की घंटी बने इस पहाड़ी के मार्ग से सैकड़ों यात्री यात्रा करते हैं.
ग्रामीणों की भी मांग है कि जल्द से जल्द खतरे की जद में आए हुवे इस बोल्डर को ध्वस्त किया जाय.
वहीं लोनिवि के सहायक अभियंता बीएस बोहरा का कहना है कि शीघ्र ही मशीन से खतरा बने पत्थर को हटा दिया जाएगा
.