Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

बैठक: काली कुमाऊं के गुमदेश चैतोला मेले की तैयारियों के लिए बैठक का आयोजन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

[hit_count]

new-modern
gyan-vigyan

नकुल पंत चम्पावत। काली कुमाऊं के विकासखंड लोहाघाट में स्थित गुमदेश क्षेत्र में लगने वाले प्रसिद्ध चेतोले मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए मेला कमेटी की ओर से रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। 14 अप्रैल से आयोजित होने वाले काली कुमाऊं के सुप्रसिद्ध चौखाम बाबा मंदिर चमदेवल में लगने वाले मेले में मुख्य आकर्षण देवरथ के साथ अनेक गांवों के जत्थे होंगे। लगातार तीन दिन चलने वाले इस मेले में मुख्य मेला 15 अप्रैल को एकादशी के दिन होगा।

मेला अध्यक्ष शंकर दत्त पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में व्यवसायिक तथा घरेलू गैस सिलेण्डर, मेला अवधि में पेयजल की समुचित आपूर्ति, आबकारी विभाग को अवैध रूप से बेची जा रही शराब की छापामार कार्यवाही करने, स्वास्थ्य विभाग को मेला अवधि में चिकित्सा कैम्प लगाने, गाड़ियों कि पार्किंग व्यवस्था करने, पुलिस टीम द्वारा मेले में शांति व्यवस्था तथा मेले के दौरान विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करने पर चर्चा की गई। बैठक में मेला कमेटी उपाध्यक्ष विकास पाटनी सचिव विनोद धौनी, जोगा सिंह धौनी, उत्तम सिंह सामंत, नर सिंह धौनी, डूंगर सिंह प्रथोली , मदन कलौनी, भुवन धौनी, राम सिंह, दान सिंह, मोहन सिंह, तारा सिंह धौनी, उदय सिंह सामंत, लक्षमण सिंह भंडारी, मनमोहन सिंह धौनी, प्रेम सिंह धौनी, गंभीर सिंह पाटनी, भवान सिंह धौनी तथा जत्थों के प्रतिनिधि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। संचालन खीमराज धौनी ने किया।