जीएसटी से लगातार भर रही है केंद्र सरकार की झोली, अगस्त में जीएसटी संग्रह 28% बढ़ा, मिले 1.43 लाख करोड़

दिल्ली। एक ओर जहां महंगाई से जनता परेशान दिख रही हैं वहीं देश में वस्तुओं और सेवाओं की मांग में सुधार, ऊंची दरों आदि से…

Security departments

दिल्ली। एक ओर जहां महंगाई से जनता परेशान दिख रही हैं वहीं देश में वस्तुओं और सेवाओं की मांग में सुधार, ऊंची दरों आदि से अगस्त 2022 में जीएसटी संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अगस्त लगातार छठा माह है जिसमें कर संग्रह 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है।

आगामी त्योहारों को देखते हुए यह तेजी जारी रहने का अनुमान है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, बेहतर अनुपालन और आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है।

मंत्रालय ने बताया कि अगस्त 2022 में सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपए रहा है, जो पिछले वर्ष के इसी महीने के 1,12,020 करोड़ रुपए के संग्रह से 28 प्रतिशत अधिक है। मंत्रालय ने कहा, जीएसटी राजस्व में अगस्त, 2022 तक हुई वृद्धि पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, जीएसटी संग्रह जुलाई के 1.49 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े से कम है। अप्रैल में यह 1.67 लाख करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर था।