Almora -काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने की उठाई मांग

अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त केंद्रीय कल्याण समिति की ओर से आज अल्मोड़ा में एक बैठक आयोजित की गई। अल्मोड़ा के पूराने कलक्ट्रेट के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित…

IMG 20220709 WA0001

अल्मोड़ा। सेवानिवृत्त केंद्रीय कल्याण समिति की ओर से आज अल्मोड़ा में एक बैठक आयोजित की गई। अल्मोड़ा के पूराने कलक्ट्रेट के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित बैठक में सेवानिवृत्त कर्मियों ने काठगोदाम से अल्मोड़ा तक जल्द से जल्द रेल लाइन बिछाने की मांग की। संगठन की मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा की।

इस मौके पर सेवानिवृत्त कर्मियों ने कहा कि काठगोदाम से अल्मोड़ा के लिए रेल लाइन बिछाए जाने को लेकर समिति की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। अब तक अभियान में कई लोग हस्ताक्षर कर चुके है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को काठगोदाम से अल्मोड़ा के लिए रेल लाइन बिछाने के लिए तत्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे की ओर से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

कहा कि नगर में नालियों में बिछाई गई पाइप लाइनों को हटाने, लोगों की समस्या को देखते हुए पूराने कलक्ट्रेट में भी महीने में दो से तीन दिन अधिकारियों को बैठाने, सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने और बाजार में दौड़ रहे दोपहिया वाहनों पर रोक लगाने की भी मांग की।

बैठक की अध्यक्षता और संचालन महेश चंद्र आर्या ने किया। इस दौरान नवीन चंद्र जोशी, महेश चंद्र आर्या, गंगा सिंह, विनोद चंद्र, पूरन चंद्र जोशी, मनोहर नेगी, पीएस मेहरा, एमडी कांडपाल, हरीश लाल, शेष राम, मदन सिंह मटेला, मोहन सिंह रावत, राजेंद्र जोशी, त्रिलोक कड़ाकोटी, चंद्र शेखर, रमेश पंत, गणेश बिष्ट, नारायण दत्त, रुप सिंह बिष्ट, एमबी साह, केबी पांडे आदि मौजूद रहे।