बड़ी खबर- केंद्र सरकार ने अस्वीकार किया उत्तराखंड में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का प्रस्ताव

देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीएचईएल में प्रस्तावित प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क को लेकर उत्तराखंड सरकार को झटका लगा है।…

Security departments

देहरादून। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के औद्योगिक क्षेत्र बीएचईएल में प्रस्तावित प्रदेश के पहले मेडिकल डिवाइस पार्क को लेकर उत्तराखंड सरकार को झटका लगा है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। मेडिकल डिवाइस पार्क में सर्जिकल व मेडिकल उपकरण बनाने वाली फार्मास्युटिकल्स उद्योग स्थापित होने थे। केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल में मेडिकल डिवाइस पार्क की मंजूरी दी है।

बताते चलें कि त्रिवेंद्र सरकार के समय में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की कवायद शुरू हुई थी। केंद्र सरकार की मेडिकल डिवाइस पार्क योजना के तहत राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) ने 100 एकड़ जमीन का चयन कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी थी। योजना में पार्क को विकसित करने के लिए केंद्र की ओर से बजट दिया जाता है।