देहरादून। केन्द्र सरकार से उत्तराखंड को झटका लगा है। दरअसल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए 2017 में केंद्र की ओर से लागू की गई इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट स्कीम बंद कर दी गई है जिससे राज्य में करोड़ों रुपये का निवेश लटक गया है। वहीं स्कीम बंद होने सें 750 से अधिक प्रोजेक्ट जमीन पर नहीं उतर पा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक विकास योजना के तहत निवेश करने पर 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं पर 30% सब्सिडी का प्रावधान था। राज्य सरकार की निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत अधिकतम 40 % सब्सिडी का प्रावधान है, इसमें भी अधिकतम 40 लाख रुपये सब्सिडी की शर्त रखी है। इसके चलते उत्तराखंड में लगने वाले अधिकांश बड़े प्रोजेक्ट केंद्रीय योजना के तहत आ रहे थे।