दिल्ली। संसद में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि फिलहाल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम- किसान) के तहत सहायता राशि को बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।
बताते चलें कि इस योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी हालांकि, इसे प्रभावी 2018 के दिसंबर से ही माना गया था। केंद्र सरकार पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। यह मदद 2000-2000 रुपये की किस्तों में हर चार महीने पर दी जाती है।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 12 किस्तें अब तक किसानों के खाते में आ चुकी हैं। इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक नियमों में काफी बदलाव हो चुके हैं। 30 जनवरी, 2023 तक किसानों के खाते में सरकार की ओर से कुल 2.24 लाख करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर हो चुकी है।