सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, पढ़िए पूरी लिस्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने डमी छात्रों, अयोग्य डमी छात्रों अयोग्य को दाखिला देने के लिए देहरादून के ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल समेत देशभर…

n5941725921711205148075017468831c026111e5aceb47edc76fc68c60f4793f2f4aadf3cbbce67ff53a4e

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने डमी छात्रों, अयोग्य डमी छात्रों अयोग्य को दाखिला देने के लिए देहरादून के ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल समेत देशभर में 20 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया है।

इसके साथ ही तीन स्कूलों को डाउनग्रेड किया है। सीबीएसई की तरफ जारी पत्र में कहा गया है कि देशभर के सीबीएसई से संबंधित स्कूलों में प्रविधान व मानदंडों की जांच के लिए किए निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ स्कूलों में सही तरीके से रिकॉर्ड सही नहीं थे। इस जांच के दौरान कुछ स्कूलों में डमी छात्र थे कई स्कूलों में छात्रों के अभिलेखों का रखरखाव भी ठीक से नहीं किया गया था। जिनकी बोर्ड ने गहन जांच के बाद 20 स्कूलों की मान्यता रद्द करने व तीन स्कूलों को डाउनग्रेड किया है।

बोर्ड ने इन स्कूलों की सूची भी जारी कर दी है। जिसमें उत्तर प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ के स्कूल भी शामिल है। सीबीएसई देहरादून रीजन के क्षेत्रीय अधिकारी गोपाल दत्त ने बताया कि मान्यता रद्द किए गए स्कूलों में से पांच दिल्ली, तीन उत्तर प्रदेश, दो दो केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र जबकि जम्मू कश्मीर, देहरादून, असम व मध्य प्रदेश के एक एक स्कूल शामिल है। डाउन ग्रेड स्कूल दिल्ली, पंजाब व असम के है।