शीतलाखेत में स्वतंत्रता दिवस ​की धूम

शहीद मोहन सिंह जीना राजकीय इण्टर कॉलेज शीतलाखेत में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध…

Celebration of Independence Day at Government Inter College Shitalakhet

शहीद मोहन सिंह जीना राजकीय इण्टर कॉलेज शीतलाखेत में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से समां बांध दिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सीता राणा ने ध्वजारोहण के साथ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि आर0डी0 जोशी पूर्व निदेशक ज्ञान अकादमी,प्रधानाचार्य सीता राणा, पीटीए अध्यक्ष टीका सिंह,एसएमसी० अध्यक्ष गोपाल दत्त पाठक, हरीश रौतेला, नरेन्द्र बिष्ट, हरीश जोशी, प्रकाश बिष्ट व गणमान्य नागरिकों को विद्यालय के छात्र के पांच दलो ने सलामी दी गयी व मार्च पास्ट किया। सलामी दल का संचालन भाष्कर पाण्डे और रेहान अंसारी ने किया। इससे पहले स्कूल के बच्चों ने शीतलाखेत बाजार में प्रभातफेरी निकाली, इस दौरान माहौल देशभक्ति गीत व नारों से गुंजायमान रहा।


इस मौके पर बच्चों ने कुमांऊनी,गढ़वाली,राजस्थानी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिव बारात मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। आयोजित की गयी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से बच्चों ने 15 अगस्त की शाम तक समां बाधे रखा। कुमांऊनी झोड़ा और राजस्थानी नृत्य ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।


अपने संबोधन में मुख्य अतिथि आरडी जोशी ने बच्चों को देशभक्ति व चरित्र निर्माण के बारे में बताया। इस मौके पर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किये छात्र छात्राओं को नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

Celebration of Independence Day at Government Inter College Shitalakhet


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में भाष्कर पाण्डे एवं अजिता ऐरी की अहम भूमिका रही। प्रभातफेरी में प्रधानाचार्य सीता राणा, डीआर आर्या,मृणाल नेगी,आरजू खान,भाष्कर पाण्डे,विजय कुमार,देवेश तिवारी,सतीष रेखाड़ी, ललित मोहन शर्मा,अजिता ऐरी,मदन मोहन तिवारी,अनूज कुमार,राकेश कुमार,अनीता जोशी,रेहान अंसारी,हीरा सिंह,दीवान राम,पार्वती गोस्वामी सहित विद्यालय के बच्चें शामिल रहे।देवेश तिवारी की ओर से जलपान व मिष्ठान की व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम के समापन के मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमती सीता राणा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद अदा​ किया।