आपकी दवा तो नहीं हैं नकली, अक्टूबर महीने के लिए CDSCO ने जारी की लिस्ट

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने अक्‍टूबर के महीने के लिए NSQ लिस्ट जारी की है इस लिस्ट के मुताबिक 90 दवाएं घटिया क्वॉलिटी की…

CDSCO has released a list for the month of October to ensure that your medicine is not fake

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने अक्‍टूबर के महीने के लिए NSQ लिस्ट जारी की है इस लिस्ट के मुताबिक 90 दवाएं घटिया क्वॉलिटी की पाई गईं, वहीं 3 दवाएं नकली पाई गईं। इसके साथ ही केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं ने 56 दवाओं के सैंपल को मानक गुणवत्ता से खराब पाया।

वहीं बिहार औषधि नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा उठाए गए 3 दवा नमूनों की पहचान नकली दवाओं के रूप में की।

बता दें कि एनएसक्यू और नकली दवाओं की पहचान करने की ये कार्रवाई राज्य नियामकों के सहयोग से नियमित आधार पर की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दवाएं मानक के अनुरूप हैं या नहीं और घटिया क्‍वालिटी की दवाओं की पहचान करके इन्‍हें बाजार से हटाया जा सके।

बता दें कि सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन हर महीने कुछ दवाओं की जांच करता है। इससे पहले ड्रग रेगुलेटर ने रैंडम सैंपलिंग में 53 दवाओं को क्‍वालिटी टेस्‍ट में फेल करार दिया था। इस लिस्‍ट में विटामिन सी और डी3 की टैबलेट्स शेल्कल, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल, एंटीएसिड पैन-डी, पैरासीटामोल आईपी 500 एमजी, डायबिटीज की दवा ग्लिमेपिराइड, हाई ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसर्टन जैसी दवाओं के नाम शामिल थे। क्‍वालिटी टेस्‍ट में इन दवाओं को फेल करार दिया गया था।