उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल बिपिन रावत या उनके परिवार और अन्य शहीदों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की बात कही है। cm dhami ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे लिए हमारे सैनिकों का सम्मान सर्वोच्च है। दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी सदैव उत्तराखण्ड का स्वाभिमान रहेंगे।”
इससे पहले कल कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए तो वहीं अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी सख्ती दिखाई है।
हमारे लिए हमारे सैनिकों का सम्मान सर्वोच्च है। दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी सदैव उत्तराखण्ड का स्वाभिमान रहेंगे। pic.twitter.com/xRenDWfh5V— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 10, 2021
अनुचित टिप्पणी पर होगी सख्त करवाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल बिपिन रावत या उनके परिवार और अन्य शहीदों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने की बात कही है। cm dhami ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे लिए हमारे सैनिकों का सम्मान सर्वोच्च है। दिवंगत जनरल बिपिन रावत जी सदैव उत्तराखण्ड का स्वाभिमान रहेंगे।
यदि किसी शरारती तत्व ने, कुत्सित मानसिकता का परिचय देते हुए सोशल मीडिया या किसी भी अन्य रूप में दिवंगत सैनिकों पर कोई आपत्तिजनक टिप्पणी की तो हमारी सरकार द्वारा उसके ख़िलाफ़ विधिसम्मत कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।”
आपको बतादें की कईं लोग सोशल मीडिया पर आकर CDS बिपिन रावत को लेकर अलग—अलग तरह की टिप्पणियां कर रहे है।