चम्पावत में फसल बीमा सचल वाहन को सीडीओ ने किया रवाना

CDO flagged off crop insurance mobile vehicle in Champawat चम्पावत 05 दिसम्बर 2022- सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने विकास भवन से…

IMG 20221205 WA0007

CDO flagged off crop insurance mobile vehicle in Champawat

चम्पावत 05 दिसम्बर 2022- सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत ने विकास भवन से पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के सचल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


यह वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कृषि व उद्यान विभाग की पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना की जानकारी किसानों को देगा। पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत सेब , मटर ,आलू आदि फसलों का बीमा करवाया जा सकता है।

CDO flagged off crop insurance mobile vehicle in Champawat
CDO flagged off crop insurance mobile vehicle in Champawat


सीडीओ रावत ने बताया कि बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसल का बीमा करें। उन्होंने बताया कि आवेदन 15 दिसम्बर तक लिए जाएंगे उसके उपरांत 31 दिसम्बर तक बैंकिंग व अन्य प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएंगी

Ramnagar- युवक की हत्या, पुलिस‌‌ जांच में जुटी

https://m.uttranews.com/article/ramnagar-youth-murdered-police-in-investigation/185010

इस मौके पर जिला विकास अधिकारी एसके पंत,एपीडी विम्मी जोशी,सीएओ जीएस भंडारी, डीपीआरओ रामपाल आदि उपस्थित रहे।