Almora: CDO did block wise review of NRLM scheme, instructions to complete group formation by 20 September
शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सोशल मोबीलाइजेशन कैम्पेन के अन्तर्गत जिन ग्राम पंचायतों में एनआरएलएम योजनान्तर्गत (NRLM scheme)समूह गठन का कार्य नहीं हुआ है, उनकों युद्ध स्तर पर 20 सितंबर तक आच्छादित किये जाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु विकास खण्ड स्तर पर अतिशीघ्र कार्याशाला आयोजित करने के निर्देश दिये गये तथा ग्राम पंचायतवार सीआरपी राउण्ड का रोस्टर तैयार करने एवं प्रचार प्रसार हेतु प्रभात फेरी, रैली, वॉल पेटिंग विडियोग्राफी, स्लोगन का रोस्टर तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
अल्मोड़ा, 08 सितंबर 2022- मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में बीते 6 सितम्बर 2022 को सोशल मोबीलाइजेशन कैम्पेन की बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में सीडीओ ने विकासखंडवार एनआरएलएम योजना (NRLM scheme)की समीक्षा की व समस्त विकास खण्डों को समयान्तर्गत लक्ष्यों की पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर जिला मिशन प्रबन्धक/ परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि बैठक में शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सोशल मोबीलाइजेशन कैम्पेन के अन्तर्गत जिन ग्राम पंचायतों में एनआरएलएम योजनान्तर्गत समूह गठन का कार्य नहीं हुआ है, उनकों युद्ध स्तर पर 20 सितंबर तक आच्छादित किये जाने के निर्देश दिये गये।
see video here
इस हेतु विकास खण्ड स्तर पर अतिशीघ्र कार्याशाला आयोजित करने के निर्देश दिये गये तथा ग्राम पंचायतवार सीआरपी राउण्ड का रोस्टर तैयार करने एवं प्रचार प्रसार हेतु प्रभात फेरी, रैली, वॉल पेटिंग विडियोग्राफी, स्लोगन का रोस्टर तैयार करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा कैम्पेन की जानकारी दी गयी जिसके तहत मॉडल ग्राम पंचायत एवं मॉडल समूह चयनित कर जनपद को अवगत कराने के निर्देश दिये गये तद्श्चात बैठक में उपस्थित कार्मिकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान भी किया।