सीसीटीवी में कैद हुआ ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाने वाला, पुलिस ने जारी की अपील पहचान बताने वाले को 21 हजार के ईनाम की घोषणा

अल्मोड़ा-: एक दिसंबर की रात अल्मोड़ा में नन्दा देवी मंदिर के सामने विनोद ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले व्यक्ति की फोटो व वीडियो…

IMG 20181203 WA0018

अल्मोड़ा-: एक दिसंबर की रात अल्मोड़ा में नन्दा देवी मंदिर के सामने विनोद ज्वैलर्स की दुकान में चोरी करने वाले व्यक्ति की फोटो व वीडियो सीसीटीवी कैमरे में ट्रेस हो गया है, पुलिस अब इस व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है| आरोपी की पहचान  (जिसने नीली जीन्स, नीली जैकेट, गले में काला व लाल रंग का मफलर लम्बाई लगभग 5″7 इंच , शरीर पतला, आयु लगभग 25 साल) सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है| पुलिस इस व्यक्ति का पहचान पता करने की कोशिश कर रही है| पहचान कर पता बताने वाले को 21000 रूपये नकद पुरूष्कार देने की घोषणा की है साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी ।

See Video Here