तीसरी आँख की मदद से पकड़े गए डकैती डालने आए बदमाश, सीसीटीवी में कैद हो गए थे डकैत

पंतनगर :- सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर कंपनी के 3 सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती का…

पंतनगर :- सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर कंपनी के 3 सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती का प्रयास किया | लेकिन डकैत अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके इस कंपनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन डकैतों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन डकैत फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है |

See video here

https://youtu.be/-NpNtTY-YTA

जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात करीब 12:00 बजे बदमाश फैक्ट्री परिसर में घुसे और तमंचे के बल पर सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर कंपनी के स्टोर की चाबी ले ली, बदमाश डकैती कर पाते इससे पहले ही पुलिस वाहन के सायरन की आवाज सुनकर डकैत फरार हो गए पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है| सीसीटीवी फुटेज में सभी नकाबपोस साफ दिखाई दे रहे हैं | पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो तमंचे एक कार और एक बाइक बरामद की है बदमाशों में से एक रामपुर यूपी का और दो रुद्रपुर के हैं | जबकि फरार चल रहे हैं बदमाशों में एक बरेली और दो यू पी के विभिन्न क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं