सीबीएसई ने लिया एक्शन 30 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ होगी कार्रवाई , बच्चों व अभिवावकों को दी यह सलाह

सीबीएसई ने फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सीबीएसई ने 30 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू…

n5825482581707814400611bee1bff24bdb38f9925f17be96d191a98e2d057e07a4ff7732888406f60128a8

सीबीएसई ने फर्जी खबरों पर रोक लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सीबीएसई ने 30 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सीबीएसई ने छात्रों को केवल आधिकारिक एक्स हैंडल को फॉलो करने के लिए कहा है।

सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि यह सूचित किया जाता है कि बोर्ड ने इन सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ एक एक्शन लिया है। इस लिस्ट में ऐसे अकाउंट शामिल है जो या तो सीबीएसई नाम उपयोग कर रहें है या तो बोर्ड के लोगों का इस्तेमाल कर रहें हैं। सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि अकाउंट्स के इस्तेमाल से आम जनता को गुमराह किया जा सकता है।

सीबीएसई ने छात्रों , शिक्षको अभिभावकों और अन्य लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और कहा कि वह बोर्ड से संबंधित सत्यापित और प्रामाणिक जानकारी के लिए केवल आधिकारिक एक्स हैंडल, @cbseindia29 को ही फॉलो करें। सीबीएसई ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी शैली में सीबीएसई के नाम और लोगो का उपयोग करके किसी अन्य स्रोत द्वारा दी गई किसी भी जानकारी के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा।