Cbse result- 100 per cent result of New Modern Public School Almora
अल्मोड़ा-15जुलाई 2020- अल्मोड़ा स्थित न्यू माँर्डन पब्लिक स्कूल का cbse result कक्षा 10 शत प्रतिशत रहा.
विद्यालय के भानुप्रताप सिंह ने 87 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान हासिल किया. सागर नैनवाल ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा तथा वर्तिका भाकुनी ने 81 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. संजय जोशी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. बताया कि कक्षा 10 का result शत प्रतिशत रहा है. विद्यालय में अध्ययनरत सभी 45 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें, लिंक यहां दिया गया है