CBSE Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आएगा इस तारीख को, पिछले पांच साल की परंपरा रहेगी जारी?

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा खत्म हो गई है जबकि सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हो रही है। परीक्षा समाप्त होने के…

n6585083191743581436653ed355679a67e63664aceeb7ce4d0503da511ba13a3c511f3df997ee81f4b5753

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा खत्म हो गई है जबकि सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त हो रही है। परीक्षा समाप्त होने के साथ ही रिजल्ट का इंतजार भी शुरू हो जाता है।

आपको बता दे की दसवीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च तक चली थी जबकि 12वीं की परीक्षा शुरू तो 15 फरवरी से हुई थी लेकिन 4 अप्रैल को समाप्त होगी। इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र अब रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।


आपको बता दे कि इस साल परीक्षा में कुल 42 लाख छात्र बैठे थे जिसमें दसवीं की परीक्षा के लिए 24.12 लाख और 12वीं की परीक्षा के लिए 17.88 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

रिजल्ट को लेकर अब सभी को इंतजार है लेकिन बोर्ड की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। पिछले कुछ सालों से ट्रेंड को देखते हुए 10वीं और 12वीं के परिणाम मई मे जारी कर दिए जाएंगे। पिछले दो सालों से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट में मई दूसरे हफ्ते में जारी कर दिया जाता है।


आपको बता दे कि पिछले 5 साल से सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी कर रहा है। ऐसे में लोगों के मन में आ रहा है कि इस बार क्या ऐसा होगा? 2024 में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी हुआ था।

उससे पहले 2023 में 12 मई को दोनों कक्षाओं का रिजल्ट एकसाथ आया था। 2022 में 22 जुलाई को 10वीं-12वीं का रिजल्ट आया था। उससे पहले 2021 में 3 अगस्त और 2020 में 15 जुलाई को 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ था।


सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने का सबसे पहले प्लेटफार्म उनके आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in होगी। इस वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट्स को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट डिजिलॉकर और उमंग एप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे इसके साथ रिजल्ट प्राप्त करने का ऑफलाइन तरीका भी है जिसके जरिए आप अपना स्कोर बोर्ड भी हासिल कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए ऑफलाइन तरीका एसएमएस के जरिए है।