Pithoragarh- 12वीं की परीक्षा में छात्र सौरव ने किया नाम रोशन, प्रदेश में दूसरा स्थान

पिथौरागढ़। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में जनपद के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिला मुख्यालय स्थित न्यू बियरशिबा स्कूल पुलिस लाइन के छात्र…

IMG 20220722 WA0012

पिथौरागढ़। सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में जनपद के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिला मुख्यालय स्थित न्यू बियरशिबा स्कूल पुलिस लाइन के छात्र सौरव सिंह ने 99.4 अंक प्राप्त किए हैं। इस शानदार रिजल्ट के साथ सौरव सिंह ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है।

इसके अलावा अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी के छात्र विकास भट्ट ने भी 98 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में बियरशिबा स्कूल पिथौरागढ़ के सौरव सिंह ने 99.4 प्रतिशत, पायल अवस्थी ने 96.4, अभिक सामंत तथा आस्था पोखरिया ने 95.8, गौरी बिट 95.2 और जतिन फूलेरा ने 95.1 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।

IMG 20220722 193637

वहीं जेबी मैमारियल मानस एकेडमी के 171 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 168 बच्चे सफल रहे। इनमें कामर्स वर्ग के विद्यार्थी विकास भट्ट ने 98 प्रतिशत, शुभम खाती ने विज्ञान वर्ग से 95 प्रतिशत तथा शालिनी कोहली ह्यूमेनिटीज से 94 और अंकित द्विवेदी विज्ञान वर्ग से 92.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। मानस की ही छात्रा गुंजन भट्ट ने 92 प्रतिशत अंक अर्जित किए। मानस के 25 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत 30 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के संस्थापक एवं संचालक डॉ अशोक कुमार पंत, निदेशक कंचनलता पंत ने इस सफलतम परीक्षाफल के लिए संतो जताते हुए इस श्रेय शिक्षकों व विद्यार्थियों को दिया। विद्यालय की अकादमिक निदेशक मीनू भट्ट और वित्तीय निदेशक देवाशी पंत ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।