CBSE Pariksha Sangam Portal launch : हाल ही में सीबीएसई बोर्ड के द्वारा अपने 10th और 12th Board exams करवाए गए हैं और अब छात्र रिजल्ट का बड़ी इंतजार कर रहे हैं। लेकिन रिजल्ट जारी करने से पहले सीबीएसई के द्वारा एक नए पोर्टल की शुरुआत की गई। चलिए जानते हैं क्या यह पोर्टल और इससे किसको होगा फायदा।
CBSE Board के द्वारा CBSE Pariksha Sangam Portal launch कर दिया गया है। इस पोर्टल के लॉन्च होने के बाद सीबीएसई के मुख्यालय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों और स्कूल द्वारा मुहैया कराई गई छात्रों से संबंधित सारी जानकारियां एक ही स्थान पर मुहैया हो जाएंगी।
CBSE Pariksha Sangam portal बोर्ड द्वारा शुरू की गई डिजिटलीकरण मुहीम का ही हिस्सा है। बोर्ड द्वारा लांच किए गए इस पोर्टल की खास बात यह होगी कि छात्रों से जुड़ी हुई, सभी जानकारियां इस पोर्टल में एक क्लिक पर ही मिल जाएंगी। वह भले रजिस्ट्रेशन से जुड़ी हुई हो या CBSE board exam results या फिर स्कूल के रिजल्ट भी आप इस पोर्टल के माध्यम से ही आप डाउनलोड कर पाएंगे।