सीबीएसई शैक्षणिक ढांचे में करने जा रहा बड़े बदलाव , अब 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों को पास करने होंगे इतने विषय

सीबीएसई और हायर सेकेंडरी लेवल पर शैक्षणिक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारियां कर रहा है। सीबीएसई बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार 10 वीं कक्षा…

cbse 12th result 2022 in bihar 1658474947

सीबीएसई और हायर सेकेंडरी लेवल पर शैक्षणिक ढांचे में बड़े बदलाव की तैयारियां कर रहा है। सीबीएसई बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार 10 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को पांच की बजाय 10 विषयो के पेपर देने होंगे। उन्हे अकादमिक सत्र के दौरान दो की जगह तीन भाषाएं पढ़ाई जाएगी। इसी तरह कक्षा 12 के विद्यार्थियों को एक के बजाय दो भाषाएं पढ़नी होंगी।

जिसमें से एक भारतीय भाषा का होना अनिवार्य होगा। प्रस्ताव के अनुसार उन्हें 6 विषयो में पास होना होगा। वर्तमान में कक्षा 10 वीं और 12 वीं में पांच पांच विषयों में पास होना होता है। सीबीएसई योजना में अनुसार एक शैक्षणिक वर्ष में पढ़ाई के 1200 अनुमानित घंटे होंगे जिसके 40 क्रेडिट मिलेंगे। नोशनल लार्निंग आवर्स का मतलब है कि जो एक औसत छात्र को तय परिणाम प्राप्त करने के लिए लगाने ही होंगे।

एक साल में एक छात्र को पास होने के लिए सीखने के कुल 1200 घंटे देने ही होंगे। इन 1200 घंटो में स्कूल के बाहर की नॉन एकेडमिक शिक्षा या एक्सपेरिमेंटल शिक्षा दोनो की शामिल होंगे। कक्षा 10 वीं में तीन भाषाओं के साथ ही जिन सात विषयो का प्रस्ताव है वह मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटेशन थिंकिग, सोशल साइंस , आर्ट एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन एंड वेल बींग, वोकेशनल एजुकेशन और एनवायरमेंटल एजुकेशन है।

तीन भाषाओं मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटशन थिकिंग, सोशल साइंस, साइंस, एनवायरमेंटल एजुकेशन का मूल्यांकन बाहरी परीक्षा ने आधार पर होगा। जबकि आर्ट एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन व वोकेशनल एजुकेशन का मूल्यांकन बाहरी और आंतरिक दोनों तरीकों से होगा। लेकिन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में जाने के लिए 10 विषयो में पास होना अनिवार्य होगा।

रिपोर्ट के अनुसार सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड को स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों से अनुकूल प्रतिक्रिया मिली है। अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि क्रेडिट प्रणाली अगले शैक्षणिक वर्ष में शुरू की जाएगी या फिर उसके अगले वर्ष में शुरू की जाएगी।