CBSE Exam Result 2023- केवी अल्मोड़ा का शानदार प्रदर्शन, 12 वीं में मान्या व निखिल तो 10 वीं में पियूष रहे टॉप

CBSE Exam Result 2023- Excellent performance of KV Almora, Manya and Nikhil in 12th and Piyush in 10th अल्मोड़ा, 13 मई 2023- सीबीएसई बोर्ड की…

collage

CBSE Exam Result 2023- Excellent performance of KV Almora, Manya and Nikhil in 12th and Piyush in 10th

अल्मोड़ा, 13 मई 2023- सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा (CBSE Exam Result 2023)में केवी अल्मोड़ा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।


12 वीं में मान्या अग्रवाल और निखिल बिष्ट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तो 10वीं में पियूष बिष्ट टॉप पर रहे।

CBSE Exam Result 2023

CBSE Exam Result 2023 kv almora


प्रधानाचार्य बी.राम ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी है। उन्होने बताया कि CBSE Exam Result 2023 में 12 वीं का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा है। साइंस वर्ग में मान्या अग्रवाल 95 प्रतिशत‌ अंको के साथ प्रथम आई तो 93.6 प्रतिशत अंको के साथ निहारिका मेहरा द्वितीय और 92.6 फीसदी अंकों के साथ राहुल पांडे तीसरे स्थान पर रहे।


कामर्स वर्ग में 95 प्रतिशत अंकों के साथ निखिल बिष्ट प्रथम रहे, 90.6 प्रतिशत अंको के साथ मनोज‌ लटवाल द्वितीय और 89 फीसदी अंको के साथ देवयांक तीसरे स्थान पर रहे।
CBSE Exam Result 2023 में कक्षा 10 में 95.6 प्रतिशत अंको के साथ पियूष बिष्ट प्रथम, 95.2 फीसदी अंको के साथ वैभवी जोशी द्वितीय और 94.8 प्रतिशत अंको के साथ प्रगति सनवाल तीसरे स्थान पर रही है।