Ranikhet:सीबीएसई बारहवीं के नतीजों (CBSE Class XII results)में एपीएस स्कूल की छात्रा तारा रिखाडी बनी टॉपर

Ranikhet: Tara Rikhadi, a student of APS School, became the topper in the CBSE Class XII results रानीखेत,22 जुलाई 2022- सीबीएसई बारहवीं के नतीजों (CBSE…

Screenshot 2022 0722 203833

Ranikhet: Tara Rikhadi, a student of APS School, became the topper in the CBSE Class XII results

रानीखेत,22 जुलाई 2022- सीबीएसई बारहवीं के नतीजों (CBSE Class XII results)में नगर के एपीएस स्कूल की छात्रा तारा रिखाडी टॉपर बनी।

तारा ने मानविकीय वर्ग में 98.6 प्रतिशत अंक पाकर नगर सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।


वहीं एपीएस की ही विज्ञान वर्ग की छात्रा आयशा 98 तथा मानविकीय वर्ग के छात्र पारस ने 97.6 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा व तीसरा स्थान पाया। इसी के अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी अपना जलवा बिखेरते हुए विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।


आर्मी पब्लिक स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार मानविकीय वर्ग में तारा रिखाडी ने 98.6 अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही पारस 97.6 व स्नेहा 97 प्रतिशत अंको के साथ मानविकीय वर्ग दूसरे व तीसरे स्थान में रहे।

इसी के साथ विज्ञान वर्ग में आयशा 98, सार्थक 96 व तनुजा 95.4 तथा कामर्स में त्रिभुवन सिंह 96.6, स्वेता 96.2 व अमित 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ अपने अपने वर्गो में प्रथम तीन स्थानों में रहे।

प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने बताया कि सभी वर्गो में कुल 105 बच्चो ने परीक्षा दी तथा परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।


जवाहर नवोदय विद्यालय ताडीखेत से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई इंटर के परीक्षाफल (CBSE Class XII results)के विज्ञान वर्ग में प्रेरणा तिलारा 95.6 प्रतिशत, करन प्रताप 94.4 व राहुल गोस्वामी ने 91.2 तथा
मानविकीय वर्ग में निकिता 95.6, पूर्णिमा 94.8 व लीजा 93.4 प्रतिशत अंक पाकर अपने अपने वर्गो में क्रमशः प्रथम तीन स्थानों पर रहे।

प्राचार्य डीएस रावत बताया कि परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा तथा सभी वर्गों में कुल 85 बच्चो ने परीक्षा दी थी।

CBSE Class XII results
CBSE Class XII results


जीडी बिरला मैमोरियल स्कूल प्रधानाचार्य मो. आसिम अली ने बताया कि विज्ञान वर्ग में हर्षित आर्या ने 95.2,आदित्य राज भण्डारी ने 94.8 व ऋतिक राज गुप्ता ने 92 प्रतिशत तथा वाणिज्य में इशांत बिष्ट 93.2,आदित्य जोशी 92.8 व आयूष बिष्ट 89.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में अपने अपने वर्गो में क्रमशः प्रथम तीन स्थानों पर रहे ।

उन्होंने बताया छात्रों का इस वर्ष भी शानदार प्रदर्शन रहा और सभी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए तथा परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।वाणिज्य वर्ग में 9 एवं विज्ञान वर्ग में 13 छात्रों ने परीक्षा दी।