बड़ी खबर- CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 की डेटशीट की जारी

दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 की डेटशीट आज जारी कर दी है। CBSE द्वारा जारी डेटशीट…

Screenshot 2020 06 25 18 16 19 465

दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 की डेटशीट आज जारी कर दी है।

IMG 20211018 213941
IMG 20211018 215034

CBSE द्वारा जारी डेटशीट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट-https://www.cbse.gov.in/cbsenew/cbse.html पर देखी जा सकती है।

बताते चलें कि कोरोना महामारी की वजह से CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में कराने का फैसला लिया है। CBSE ने इस साल सिलेबस को कम करने के साथ ही माइनर और मेजर सब्जेक्ट्स के एग्जाम पैटर्न में भी बदलाव किया है। पहले माइनर सब्जेक्ट्स का एग्जाम होगा उसके बाद मेजर सब्जेक्ट्स का। OMR शीट पर आधारित यह परीक्षा 90 मिनट की होगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

CBSE द्वारा जारी टर्म आधारित पाठ्यक्रम CBSE की आधिकारिक वेबसाइट- http://cbseacademic.nic.in/Term-wise-curriculum_2022.html पर देखा जा सकता है।