CBSE 10th Result: KV Almora topper Karan Joshi
अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2020 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए है. केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा (KV Almora) में करन जोशी 95.8 फीसदी अंकों के साथ स्कूल टॉपर रहे.
बीते 13 जुलाई को 12वीं के नतीजे आने के बाद सीबीएसई (CBSE) ने ठीक दो दिन बाद 10वीं परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए. रिजल्ट जानने को लेकर छात्र—छात्राएं काफी उत्सकु नजर आए.
केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा (KV Almora) के करन जोशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 95.8 फीसदी अंक प्राप्त किए है. उन्होंने स्कूल स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि अनुकृति उप्रेती ने 94.6 अंक हासिल किए वह दूसरे स्थान रही. होनहार छात्र दीपक सिंह रावत ने 93.4 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया. वही, जयेश पाठक को 91.4 अंक मिले. वह चौथे स्थान पर रहे.
विद्यालय (KV Almora) की प्रधानाचार्य माला तिवारी ने बताया कि इस बार 35 विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी. सभी विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे. विद्यालय का रिजल्ट शत—प्रतिशत रहा है.
बताते चले कि केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा (KV Almora) का 12वीं का रिजल्ट भी शत—प्रतिशत रहा था. प्रधानाचार्य माला तिवारी ने सभी छात्र—छात्राओं को बधाई प्रेषिक करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे