cbse 10th result 2020 — 4 students of Beersheba and Birla schools made district top, see top-10 list here
अल्मोड़ा, 15 जुलाई
अल्मोड़ा। सीबीएसई 10 वी परीक्षा के परिणामों (cbse result 2020 ) में बिड़ला स्कूल और अल्मोड़ा के बियरशिवा स्कूल के होनहारों ने जिला टॉप किया है।
जिले की टॉप मेरिट में बियरशिवा स्कूल अल्मोड़ा की गरिमा जोशी,जीडी बिड़ला मैमोरियल स्कूल रानीखेत के यशवर्धन बिष्ट,हर्षित आर्या,मनस्विन साह ने संयुक्त रूप से 487 अंक लेकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
वही आर्मी स्कूल अल्मोड़ा के प्रणव तिवारी और आर्मी स्कूल रानीखेत की तनुजा कैड़ा ने 486 अंक लेकर संयुक्त रूप से जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बियरशिवा स्कूल की दिव्यांशी बिष्ट, आर्मी स्कूल अल्मोड़ा के सुभम सिंह और संजय पाण्डे ने 485 अंकों के साथ जिले में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।