CBSE 10th Result: केवी में आदित्य तिवारी ने ​किया स्कूल टॉप, स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

अल्मोड़ा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार यानि आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा…

6699497288ad14c9bfaddf7e9ef6925b

अल्मोड़ा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार यानि आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 
 

स्कूल के होनहार छात्र आदित्य तिवारी ने 98.4 अंक पाकर स्कूट में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि 97.4 अंकों के साथ रेनुका पांडे द्वितीय व अंशिका पंत ने 95.6 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

almora

 

इशु रावत 95 फीसदी अंक पाकर चौथा स्थान प्राप्त करने में कामयाब हुई जबकि मनोज लटवाल व तनिष्का उप्रेती ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पांचवा स्थाना पाया। 
 

वर्ष 2020-21 में बोर्ड की मूल्यांकन प्रणाली में स्कूल से कुल 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। छात्र—छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर विद्यालय में हर्ष का माहौल है। 
 

केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य डॉ. माला तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।