कल यानि सोमवार 13 मई को घोषित हुए सीबीएसई की कक्षा 10 के नतीजों में न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की पायल थापा ने स्कूल टॉप किया है। पायल 86 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल में पहले नंबर पर रही।
न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल की पलक थापा ने 85 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में दूसरा, कशिश लटवाल ने 83 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा और तोषी कनवाल ने 82 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
न्यू मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ० संजय जोशी ने ने सभी छात्र- छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।